कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

Sep 2, 2023 - 21:59
 0
कलेक्टर ने जनदर्शन में लोगों की सुनी समस्याएं

बिलासपुर (the chhattisgarh live.com)| कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए ग्रामीणों, किसानों, मजदूरों एवं शहरवासियों की समस्याओं से अवगत हुए। उन्होंने सभी लोगों के समस्याओं और आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक जांच कर निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन में कलेक्टर से लगभग 150 लोगों ने मुलाकात कर राशन कार्ड, आवास, पेंशन सहित विभिन्न मांगों से संबंधित आवेदन दिए।
       जनदर्शन में कोटा जनपद के ग्राम पंचायत डोंडबछाली के आश्रित ग्राम पहाड़ बछाली के ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक शाला भवन व आंगनबाड़ी भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है और बरसात में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने नवीन प्राथमिक शाला भवन व आंगनबाड़ी भवन बनाने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए सीईओ जनपद कोटा को निर्देशित किया। जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बरपाली के सरपंच श्रीमती रूकमणी कोल ने आंगनबाड़ी, प्राथमिक स्कूल में आहाता निर्माण एवं सीसी रोड बनवाने की मांग की। कलेक्टर ने उनकी मांग पर कार्यवाही के लिए सीईओ जनपद कोटा को निर्देशित किया। तखतपुर निवासी कुमारी सृष्टी शर्मा ने बताया कि एशिया कप बेसबॉल प्रतियोगिता हेतु भारतीय टीम में उनका चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता हांगकांग चीन में आयोजित है, जिसमें शामिल होने के लिए लगभग एक लाख 50 हजार की आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आर्थिक सहयोग की मांगी की। कलेक्टर ने उनके आवेदन को सीईओ जनपद तखतपुर को भेजते हुए निराकरण के निर्देश दिए। रिव्हर व्यू कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने की जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर द्वारा सड़क, नाली निर्माण, गार्डन सहित अन्य सुविधा संबंधी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने उनकी समस्या के निराकरण के लिए नगर निगम को निर्देशित किया। इमलीभाठा बॉम्बे आवास कॉलोनी के निवासियों ने पानी की समस्या और स्ट्रीट लाईट बंद होने की जानकारी देते हुए नया नल कनेक्शन एवं स्ट्रीट लाईट की मांग की। कलेक्टर ने उनके आवेदन पर कार्यवाही हेतु नगर निगम को निर्देशित किया। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेलगहना के संरपंच ने प्राथमिक शाला में अहाता निर्माण एवं नाली निर्माण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर सीईओ जनपद तखतपुर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow