श्रीचंद सुन्दरानी को विधानसभा प्रत्याशी बनाने प्रदेश सिन्धी पंचायत के सदस्यों ने संगठन महामंत्री से मुलाकात किया
रायपुर (the CG live. com)। छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत के चुनाव प्रभारी गोविन्द वाधवानी एवं प्रदेश महामंत्री इन्दर डोडवानी ने अपनी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया की
आज भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल जी से मिलकर पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी को उत्तर विधानसभा से प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की श्रीचंद सुन्दरानी जी प्रदेश सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष के साथ 45 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के कार्य कर रहे हैं उनका इतिहास सम्पूर्ण संघर्ष का रहा है हम पार्टी को विशवास दिलाते हैं की सम्पूर्ण समाज पुरे प्रदेश में भाजपा को जिताने का कार्य करेगा आज अजय जामवाल से समाज के लगभग 200 प्रमुख व्यक्तियों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौपा
जिनमे प्रमुख रूप से मुखी मुरली केवलानी (पूज्य पंचायत शंकर नगर) प्रहलाद शादीजा, अशोक माखीजा, मुरलीधर शादीजा, श्री किशोर आहूजा, किशोर सेतपाल (तिल्दा) छमनलाल खुबचंदानी, प्रेम बिरनानी, मुखी मोहन तेजवानी, मुखी अप्पू वाडिया, रमेश मिरघानी, चेतन तारवानी, राजेश वासवानी, मुखी झामनदास बजाज, जीतेन्द्र बड़वानी, राजेश गुरनानी, श्रीमती भावना कुकरेजा, श्रीमती अंशिता मनुजा एवं समाज के अन्य सम्मानित सदयों ने भेंट की |
What's Your Reaction?