1100 किलोमीटर दूरी तय कर 20 गिद्धों को लाया गया वन विहार उद्यान
1100 किलोमीटर दूरी तय कर 20 गिद्धों को लाया गया वन विहार उद्यान
भोपाल-मध्यप्रदेश (the chhattisgarh live.com)| हरियाणा स्थित पिंजौर गिद्ध संवर्धन केन्द्र से 20 व्हाइट रम वल्चर (सफेद पीठ वाले गिद्ध) वन विहार उद्यान भोपाल में शनिवार को लाये गये। इसके बाद इन्हें केरवा के क्वारंटाइन सेंटर पहुँचाया गया। यह सभी गिद्ध पूर्णत: स्वस्थ हैं।
वन विहार संचालक श्रीमती पदमाप्रिया बालाकृष्णन ने बताया कि लाए गए गिद्धों में 5 मादा और 10 सब एडल्ट गिद्ध हैं। इनको विशेष रूप से तैयार किए गए क्रेट्स में रखकर सड़क मार्ग से 1100 किलोमीटर दूरी तय कर लाया गया। वल्चर विशेषज्ञ श्री रोहन एवं वेटनरी डॉ. रजत कुलकर्णी इस यात्रा के दल में शामिल थे।
पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शुभरंजन सेन की उपस्थिति में गिद्ध वन विहार पहुँचे। इन गिद्धों को 45 दिन क्वारंटाइन में रखने के बाद केरवा स्थित गिद्ध संरक्षण-संवर्धन केन्द्र की एवरी में छोड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?